हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: कार लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, कार भी बरामद - Car robber arrested ganaur

गन्नौर पुलिस ने कार लूटने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी हुई कार भी बरामद कर ली है.

Police arrested an accused who robbed a car in ganaur
Police arrested an accused who robbed a car in ganaur

By

Published : Aug 2, 2020, 3:31 PM IST

सोनीपत: पुलिस ने कार लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि सीमेंट व्यापारी से गन्नौर की राजपुरा माइनर के पास दो बदमाशों ने कार लूट ली थी. मामले की सूचना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर लूटी गई कार को मुंडलाना से बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है.

कार लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

बदमाशों ने लूटी थी कार

सीमेंट व्यापारी सोनीपत निवासी नितिन मलिक ने पुलिस को बताया कि वो अपनी स्कोडा कार में सवार होकर गोयल सीमेंट स्टोर पर जा रहा था. जब वो बादशाही रोड पर राजपुरा माइनर के पास पहुंचा तो पीछे से अचानक स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आए दो युवकों ने उनकी स्कोडा गाड़ी के आगे अपनी कार अड़ा दी. उसके बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे नीचे उतार लिया. बाद में वो उसे खेतों की तरफ ले गए. वहां पर उससे सोने की चेन और कड़ा छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध कर दिया. उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की. बाद में वो उसे छोड़कर सड़क पर खड़ी उसकी गाड़ी लेकर गन्नौर की तरफ भाग गए. गाड़ी में 19000 रुपये थे. बदमाश वारदात में प्रयुक्त की गई कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

नितिन ने मामले की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर चारों तरफ नाकाबंदी कर दी. पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए गोहाना के मुंडलाना से लूटी गई स्कोडा गाड़ी को बरामद कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया. हालांकि दूसरा आरोपी भाग निकला. गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान गांव बिंदरौली के रहने वाले सागर के रूप में दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कैसी है प्रशासन की धान स्टॉक की तैयारी? स्पेशल रिपोर्ट में जानिए दावों की हकीकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details