सोनीपत: मयूर विहार सोनीपत में एसिड अटैक (acid attack case in sonipat) मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला अंजली का मेडिकल करवाया और उसे कोर्ट में पेश किया. आरोपी महिला ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि श्याम ने शादी से इनकार कर दिया था. इसी वजह से उसने श्याम पर तेजाब से हमला किया. इस एसिड अटैक में घायल युवक का इलाज जारी है.
इससे पहले सोमवार को पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोनीपत एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस जानबूझकर आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं कर रही. दरअसल मयूर विहार सोनीपत में युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया था. जिसकी वजह से श्याम नाम का युवक बुरी तरह से झुलस गया. बता दें कि श्याम के माता-पिता का देहांत हो चुका है. उसकी बुआ ने ही श्याम का पालन पोषण किया है.
करीब एक महीने पहले श्याम की मुलाकात अंजली नाम की युवती से हुई थी. जिसके बाद अंजली अपनी मां के साथ श्याम के घर रिश्ते की बात करने के लिए आई थी, लेकिन श्याम की बुआ अनीता ने अपने भतीजे के साथ अंजली की शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अंजलि ने लगातार श्याम का पीछा किया और मयूर विहार में जब श्याम 26 अक्टूबर को अपने घर से दूध लेने के लिए किरयाने की दुकान पर जा रहा था. तब उसने तेजाब से श्याम पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- Acid Attack Case in Sonipat: एसपी कार्यालय पर पीड़ित परिजनों का प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
जिसके बाद श्याम ने इसकी जानकारी अपनी बुआ को ती. तेजाब की वजह से श्याम बुरी तरह से झुलस गया. जिसको इलाज के निजी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. अब श्याम का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. श्याम की बुआ अनीता ने बताया कि सोनीपत के बिधल गांव की रहने वाली अंजली श्याम के साथ शादी करना चाहती थी. जब उसने इस शादी के लिए मना कर दिया तो अंजली ने इस वारदात को अंजाम दिया. श्याम की बुआ अनीता के मुताबिक अंजली की पहले भी शादी हो चुकी है. उसका चाल-चलन ठीक नहीं है. जब ये जानकारी उनके पास पहुंची तो उन्होंने इस रिश्ते से मना किया था.