गोहाना: पुलिस ने लूट के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और दोनों से दो बाइक बरामद की.
नशे की लत ने बनाया लुटेरा, आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा - लुटेरे
हरियाणा पुलिस के हाथ के बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन लुटेरे गिरफ्तार
आरोप है कि 19 अप्रैल को गोहाना-जींद रोड पर दोनों ने रवि नामक के युवक के सिर में चोट मार कर बाइक लूटी थी. जांच अधिकारी सुनिल के मुताबिक मामले में 3 युवक पकड़े गए हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों को नशे की लत है. जिसकी वजह से वो लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.