सोनीपत:खरखौदा आपसी रंजिश के चलते बर्फ तोड़ने का सुआ मारकर और गला दबाकर की गई थी नितिन की हत्या थाना खरखौदा की पुलिस ने हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी मोहित और नीतिन निवासी गोपालपुर जिला सोनीपत के रहने वाले है.
थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार को जमनादास पुत्र हरिसिंह निवासी वार्ड -6 खरखौदा ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे लड़के नीतिन की मोहित और नीतिन निवासी गोपालपुर ने हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से गोपालपुर की सीमा में डाल दिया है. इस घटना का उक्त जमनादास की शिकायत पर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था.