सोनीपत: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को लेकर जहां किसानों ने पूरी तैयारी की हुई है तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस रखी है. जहां एक तरफ हरियाणा-पंजाब से किसानों का जत्था दिल्ली कूच कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोनीपत जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.
किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिले में हर एक ब्लॉक पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है. जो आंदोलन स्थल है वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: किसान परेड को लेकर डीएसपी ने लोगों के साथ की बैठक, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की दी सलाह