हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: किसान परेड को देखते हुए नेशनल हाईवे पर की गई पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती - सोनीपत गणतंत्र दिवस किसान परेड

किसान परेड को लेकर एसपी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम इस ट्रैक्टर मार्च को शांतिपूर्ण तरीके से करवा पाएंगे और जिले में 25 पेट्रोलिंग पार्टियां अभी से तैनात कर दी गई है.

sonipat farmers tractor parade
नेशनल हाईवे पर की गई पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती

By

Published : Jan 24, 2021, 9:45 PM IST

सोनीपत: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड को लेकर जहां किसानों ने पूरी तैयारी की हुई है तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस रखी है. जहां एक तरफ हरियाणा-पंजाब से किसानों का जत्था दिल्ली कूच कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोनीपत जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिले में हर एक ब्लॉक पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है. जो आंदोलन स्थल है वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

नेशनल हाईवे पर की गई पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती

ये भी पढ़ें:सोनीपत: किसान परेड को लेकर डीएसपी ने लोगों के साथ की बैठक, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की दी सलाह

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मार्च को लेकर जिले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन कर दिया गया है. करनाल और पानीपत जिले की पुलिस से भी हमारा कोआर्डिनेशन चल रहा है ताकि हेवी व्हीकल्स की ट्रैफिक को हम वहां से डायवर्ट कर सकें.

ये भी पढ़ें:जींद: गणतंत्र दिवस को लेकर जिला उपायुक्त से मिले किसान नेता

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम इस ट्रैक्टर मार्च को शांतिपूर्ण तरीके से करवा पाएंगे और जिले में 23 नाके लगाए गए हैं और 25 पेट्रोलिंग पार्टियां अभी से जिले में तैनात कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details