सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है. इस दौरान सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहें हैं. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग दिन रात की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन प्रदेश में आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए है.
सरकार और प्रशासन के इतना सख्त होने के बाद भी कुछ लोग बिल्कुल मानने को तैयार नहीं हैं. लॉकडाउन के दौरान भी लोग घर से बाहर बेवजह निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला खरखौदा से सामने आया है.
खरखौदा शहर के रोहणा गांव में एक व्यक्ति पोरबंदर से आया था. कोरोना के कहर को देखते हुए उसे एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया है. उसे 14 दिन के लिए घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है. वहीं एक अन्य मामले में एक व्यक्ति झुंझनु राजस्थान से आया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद डॉ. नितिन फलस्वाल की टीम और एसएचओ ख़रखौदा जसबीर सिंह की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि उससे विस्तृत जानकारी लेते के बाद विशेष वाहन से वापिस भेज दिया गया.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल ने बताया कि नदीम नाम का युवक झुंझनु से रेवाड़ी होते हुए सोनीपत जिले के उपमण्डल खरखौदा की सीमा में प्रवेश कर गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद उसे काबू कर वापस भेज दिया गया. डॉक्टर नितिन ने बताया कि अभी तक खरखौदा ब्लॉक में एक भी कोरोना का केस नही मिला है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाहर से आने वाले लगभग 90 परिवारों के 600 लोगो को होम क्वारंटाइन किया गया है और रोजाना उनकी देखभाल की जा रही है. खरखौदा के अंदर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.