सोनीपत: पूरे भारत में कोरोना महामारी पर वार करने के लिए लॉकडाउन जारी किया गया है. सोनीपत में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी की गई है.
ये भी जानें-भागने की कोशिश में कोरोना संदिग्ध की मौत, बाद में रिपोर्ट आई नेगिटिव
बता दें कि सोनीपत शहर में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर 10 नाके लगाए हुए हैं और सभी नाकों पर दर्जनभर पुलिसकर्मी तैनात किए हुए हैं. इन नाकों पर घरों से गैरजरूरी कामों के लिए बाहर आने वाले लोगों पर सख्ती बरती जा रही है.
सोनीपत में LOCKDOWN को लेकर पुलिस प्रशासन हुई सख्त, देखे वीडियो दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस को नाके लगाकर लॉकडाउन की अनुपालना करवानी पड़ रही है. अभी भी कुछ लोग लॉकडाउन की उल्लंघना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस जरूरी काम के चलते बाहर निकले लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें जाने दे रही है.
पुलिस के आला अधिकारी भी सभी नाकों पर गश्त लगाकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर हर नाके पर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए हुए हैं. पुलिस लोगों से बार-बार घरों में रहने के लिए अपील कर रही है.