सोनीपत: गांव सरगथल में पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन के खिलाफ एक्शन लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़े.जबकी खनन को अंजाम दे रहे अन्य कार्रवाई लेकर खनन माफिया भागने में कामयाब रहा.
अवैध खनन पर सख्त प्रशासन, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया - सोनीपत
गांव सरगथल में पुलिस ने शनिवार को अवैध खनन के खिलाफ एक्शन लिया.
अवैध खनन के खिलाफ एक्शन
सदर थाना प्रभारी एसएचओ संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सरगथल से अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद डीएसपी गोहाना के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके से चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया है. इसकी जानकारी खनन विभाग को दे दी गई है.