हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी ने रखी मारुति सुजुकी प्लांट की आधारशिला बोले- भारत में एक साइलेंट क्रांति के आने की शुरुआत

mark 40 years of Suzuki Company in India प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम में हरियाणा के लिए मारुति सुजुकी प्लांट की आधारशिला रखी. इस प्लांट के बन जाने से क्षेत्र में एक बड़ा विकास होगा. बता दें कि यह प्रदेश में सुजुकी कंपनी का यह तीसरा प्लांट है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 8:21 PM IST

सोनीपत:खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली आधारशिला (Foundation Stone Of Maruti Suzuki Plant At Sonipat) रखी. इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मारूति सुजुकी प्लांट का भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री और सांसद भी शामिल हुए. गौरतलब है कि यह प्रदेश का तीसरा मारुति सुजुकी प्लांट है. सुजुकी की फैक्ट्री 900 एकड़ जमीन पर बनाई जानी है. इस प्लांट के बन जाने से क्षेत्र में एक बड़ा विकास होगा.

पीएम बोले- देश साइलेंट क्रांति आने की शुरुआत- पीएम मोदी ने मारूति सुजुकी प्लांट की आधारिशला (Foundation stone of Maruti Suzuki plant) रखने के बाद कहा कि आज से दस साल पहले देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कोई कल्पना भी नहीं करता था, लेकिन अब इसे प्रमुख साधन माना जाने लगा है. देश में ईवी की डिमांड व सप्लाई को देखते हुए तेजी से काम किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बड़ी खासियत ये होती है कि वो शांत होते हैं. दो व्हीलर हो या फोर व्हीलर वो कोई शोर नहीं करते. ये शांति केवल इसकी इंजीनियरिंग का ही नहीं है बल्कि ये भारत में एक साइलेंट क्रांति के आने की शुरुआत भी (Silent Revolution In India ) है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर में हरियाणा नंबर वन- वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज हरियाणा देश में एक प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बन गया है. वर्तमान में, भारत में लगभग 50 प्रतिशत कारों का निर्माण हरियाणा में किया जाता है. मारुति सुजुकी के साथ एक और ऐसा संयंत्र स्थापित करने के साथ एक नया औद्योगिक केंद्र विकसित होने जा रहा है. सीएम ने कहा कि आज ऑटोमोबाइल सेक्टर में हरियाणा नंबर वन पर (Haryana number one in automobile sector) है. सीएम ने कहा कि सुजुकी कंपनी का हरियाणा में यह तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट है. अब सोनीपत खरखोदा गुरुग्राम की तरह बनेगा. सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री, केएमपी और अन्य प्रोजेक्ट से हरियाणा लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.

प्रदेश के विकास का अहम योगदान- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के विकास में जापान का अहम योगदान है. हरियाणा में जापान की करीब 14500 इकाई काम कर रही हैं.दुनिया के लोग हरियाणा में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में हम काम कर रहे हैं. 40 हज़ार करोड़ का निवेश हरियाणा में बढ़ा है. हमने दोगुना निर्यात करने का संकल्प हमने लिया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि निर्यात के मामले में हमारा योगदान देश में पहले पायदान पर है.

दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त के कार्यक्रम के माध्यम से मारुति के दो प्लांटों (इलेक्ट्रिक कार और बाइक) का शिलान्यास करेंगे. मारुति सुजुकी खरखौदा के इस प्लांट में इलेक्ट्रिक कारें (maruti suzuki plant sonipat) बनाएगी. इसके साथ ही सुजुकी कंपनी यहां ई बाइक का उत्पादन करेगी. पीएम मोदी सुजुकी के बाइक प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. हरियाणा में ये मारुति का तीसरा प्लांट होगा. खरखोदा, हरियाणा स्थित वाहन निर्माण इकाई में प्रति वर्ष 10 लाख यात्री वाहनों के निर्माण की क्षमता होगी, जिससे ये दुनिया में एक ही साइट पर सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माण इकाइयों में से एक बन जाएगी. इस परियोजना का पहला चरण 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ स्थापित किया जाएगा.

900 एकड़ में बनेगा प्लांट-मारुति-सुजुकी ने सोनीपत जिले के खरखौदा इलाके में बड़ा प्लांट लगाने के लिए सरकार से करीब 900 एकड़ जमीन मांगी थी. 19 मई 2022 को गुरुग्राम में इसी 900 एकड़ जमीन को लेकर हरियाणा सरकार और मारुति सुजुकी के बीच एग्रीमेंट साइन हुआ था. हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation, HSIIDC) की तरफ से 900 एकड़ जमीन मारुति सुजुकी को सौंपी गई है. एचएसआईआईडीसी को मारुति कंपनी की तरफ से 2400 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए गए, जोकि 900 एकड़ जमीन की एवज में दिए गए हैं.

11 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार-सोनीपत के खरखौदा (maruti suzuki plant in kharkhoda) की 900 एकड़ भूमि पर ये मारुति प्लांट लगाया जाएगा. जिसमें 800 एकड़ भूमि पर मारुति कार और 100 एकड़ जमीन पर सुजुकी मोटर साइकिल के नए प्लांट स्थापित किए जाएंगे. एमओयू साइन होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इससे आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा. खरखौदा मारुति प्लांट में 11 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ हरियाणा के युवाओं को मिलेगा.

साल 2025 में शुरू हो जाएगा उत्पादन-भारत में मारुति सुजुकी कंपनी (maruti suzuki company in india) के साथ 40 साल का सफर एक बार फिर इतिहास दोहरा रहा है. खरखोदा में 800 एकड़ में बनने वाले मारुति के प्लांट में साल 2025 में उत्पादन शुरू हो जाएगा. इस प्लांट से हर साल 2.5 लाख वाहनों का प्रोडक्शन होगा. इसके अलावा 100 एकड़ में सुजुकी बाइक का भी प्लांट बनेगा. खास बात ये है कि इन दोनो प्लांट में मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक बाइक और कारों का उत्पादन करेगी.

ये भी पढ़ें-आज सोनीपत में मारुति सुजुकी प्लांट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, 13 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details