हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: खेलो इंडिया के तहत प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल में हुआ खिलाड़ियों का ट्रायल - खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया सोनीपत

प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा में खेलो इंडिया स्कीम के तहत खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. बड़ी संख्या में खिलाड़ी ट्रायल के लिए प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल पहुंचे.

Players selection Khelo India Sonipat
Players selection Khelo India Sonipat

By

Published : Dec 28, 2020, 10:25 PM IST

खरखौदा: प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा में खेलो इंडिया स्कीम के तहत खिलाड़ियों का ट्रॉयल हुआ. प्रताप स्पोर्टस स्कूल के प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत कुश्ती में 55, जूड़ो में 43, बॉक्सिंग में 91, कबड्डी में 71 तथा वूशु में 85 खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए पहुंचे हैं.

उन्होंने खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को खेलो इंडिया स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए संस्था के द्वारा सुविधा के साथ-साथ वर्ष में एक स्पोटर्स किट दी जाएगी.

खेलो इंडिया के तहत प्रताप स्पोर्टस स्कूल में हुआ खिलाड़ियों का ट्रायल

चुनाव के लिए खिलाड़ियों को 10मी सटल रन, 30 मीटर प्लाईंग रेस, 800 मीटर लंबी रेस दौड़ना होगा. इसमें खिलाड़ियों का समय नोट किया जाएगा. बैंड एंड रीच, हाई जंप, लोंग जंप, मैडिसन स्पोटर्स बॉल थ्रो की लंबाई मापी जाएगी. अन्य टेस्ट गेम की आधारभूत आवश्यकता के अनुसार करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पटौदी सब्जी मंडी में बड़ा हादसा, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

इसके साथ ही खिलाड़ी द्वारा पूर्व में प्राप्त खेल उपलब्धियों को भी रिकॉर्ड में लिया जाएगा. खिलाड़ियों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह नजर आ रहा था. खबर लिखे जाने तक चयन प्रक्रिया चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details