सोनीपत: हरियाणा की सरकारी नौकरियों में खेल कोटा खत्म करने को लेकर खिलाड़ियों ने बृहस्पतिवार को सोनीपत में विरोध प्रदर्शन ( Players Protest In Sonipat) किया. खिलाड़ियों का यह विरोध प्रदर्शन ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोनीपत के सुभाष स्टेडियम से लेकर लघु सचिवालय तक चला. खिलाड़ियों ने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने खेल कोटा को खत्म करने नोटिफिकेशन वापस नहीं लिया तो वह सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं.
इस रोष प्रदर्शन में भाग ले रहे बॉक्सर विजेंदर सिंह और प्रोफेशनल बॉक्सर कविता दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति को देश की सबसे अच्छी खेल नीति बता रही है जो कि ढकोसला है. अब सरकार ने सरकारी नौकरियों से खेल कोटा खत्म कर दिया है. अब हमारी सरकार से मांग है कि जो तीन पर्सेंट का खेल कोटा होता था अब उसे बढ़ाकर 5% कर दिया जाए ताकि खिलाड़ियों में से बेरोजगारी कम हो सके.
विजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी अन्य खिलाड़ियों के साथ भी बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि हम उनके साथ हैं लेकिन वह इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकते. उन्होंने खेल मंत्री संदीप सिंह से निवेदन करते हुए कहा कि वह एक खिलाड़ी होने के नाते अपने पद से इस्तीफा दें और खिलाड़ियों की मांग पर उनका साथ दें. उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में वह खेल मंत्री संदीप सिंह के विधानसभा क्षेत्र में एक प्रदर्शन करेंगे और वहीं पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.