हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण अभियान की शुरूआत - sonipat news

सोमीपत में औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए शुक्रवार को पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई. औद्योगिक क्षेत्र में अबकी बार 5505 पौधे लगाए जाएंगे.

Plantation campaign started in badi sonipat
Plantation campaign started in badi sonipat

By

Published : Jun 26, 2020, 9:11 PM IST

सोनीपत: औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई. पौधारोपण अभियान की शुरूआत एचएसआईआईडीसी औद्योगिक एसोसिएशन बड़ी एवं एचएसआईआईडीसी द्वारा संयुक्त रूप से की है.

एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा ने कहा कि अबकी बार 5505 पौधे लगाए जाएंगे. इनमें से 505 पौधे औषधि से संबंधित होंगे. ये पौधे फैक्ट्री मालिकों की देखरेख में फैक्ट्री के सामने ग्रीन बेल्ट में लगाए जाएंगे अन्य पौधे सड़क के साथ में लगाए जाएंगे.

शर्मा ने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसका पूर्ण संरक्षण करना जरूरी है, ताकि पौधा एक बड़े वृक्ष का रूप हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालकों ने आह्वान किया गया है कि वे पौधारोपण जरूर करें.

बता दें कि, एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राज किरण जोहरी, वरिष्ठ प्रबंधक एचएसआईआईडीसी राजवीर, स्टेट प्रबंधक एचएसआईआईडीसी प्रबंधक विनोद आदि ने संयुक्त से पौधे रोपित करके अभियान की शुरूआत की.

ये भी पढ़ें- किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अनाज मंडी में पड़ी फसल बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details