सोनीपत:जिला निर्वाचन अधिकारी ने बरोदा में उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार सामग्री लगाने और रैली करने के लिए जगह निश्चित कर दी हैं. अगर किसी दल के नेता या कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही नेताओं को रैली या सभाएं करने के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
बरोदा के उपचुनाव में किसी भी दल के नेता व कार्यकर्ता गांव महमूदपुर स्थित खेल स्टेडियम, गांव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान, गांव बरोदा स्थित बाबा बालकदास मंदिर के साथ लगती दो एकड़ जगह, गांव मुंडलाना स्थित गोशाला, गोहाना में सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी और गांव मोई हुड्डा स्थित खेल स्टेडियम में रैली कर सकेंगे. हेलीपैड गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में बनाया गया है.