सोनीपतःकोरोना महामारी के चलते इस बार सावन का महीना भी फीका रहा है. हर साल की तरह इस बार सावन के पावन महीने में कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं को लॉकडाउन के कारण कांवड़ लाने का मौका नहीं मिला. यही नहीं इस बार शिवरात्रि के दिन भी मंदिरों में भीड़ कम रहेगी. सोनीपत में शिवरात्रि के दिन भी शिव मंदिरों में पूर्ण रूप से जल अभिषेक को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा इस वायरस की रोकथाम के काफी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार अनलॉक-2 के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है.
घर पर मनाएं शिवरात्रि
सोनीपत में काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. जिसको लेकर जिला सोनीपत में पर्व के दौरान शिव मंदिरों में पूर्ण रूप से जल अभिषेक को लेकर प्रतिबंध रहेगा. इसी के साथ श्रद्धालुओं को शिव मंदिरों में भीड़ लगाने की अनुमति भी नहीं है. पर्व को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है. इस दौरान अगर किसी मंदिर में श्रद्धालु जल अभिषेक के लिए आते हैं तो पुलिस उन श्रद्धालुओं को वापस भेजकर अपने-अपने घरों पर ही शिवरात्रि मनाने के लिए समझाएगी.
गुरुग्राम और फरीदाबाद में खुलेंगे मंदिर