सोनीपत: खरखौदा इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से एक बार फिर तेल चोरी का मामला सामने आया है. इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड आईओसीएल की क्षेत्र से होकर गुजरने वाली तेल पाइप लाइन से तेल चोरी हुई है.
पेट्रोल चोरी की हुई कोशिश
आईओसीएल की एक पाइप लाइन जो मथुरा से जालंधर जाती है वो खरखौदा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होकर गुजरती है. कंपनी की गश्त टीम जब मंडोरा के खेतों में मौके पर पहुंची तो वहां पर चोर तेल चोरी कर रहे थे. जो हड़बड़ाहट में अपनी टैंकर को लेकर मौके से भगाने लगे. लेकिन जल्दबाजी होने के कारण टैंकर कच्चे रास्ते पर खेतों में पलट गया और चोरी किया गया तोल भी खेत में ही बिखर गया.
पुलिस को दी गई शिकायत
इसके बाद चोर मौके से फरार हो गए. कंपनी के सहायक प्रबंधक अभिषक का कहना है कि 11 दिसंबर को भी मंडोरा में पाइप लाइन में नोजल लगाकर तेल चोरी किया गया था, जिसके पास ही अब नए सिरे से नोजल लगाकर तेल को चोरी किया जा रहा था. मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई की दोनों याचिकाओं को किया खारिज
पाइप लाइन से नोजल हटाकर उसकी मरम्मत करने के काम में लगने वाले समय तक कंपनी की तरफ से पुलिस सुरक्षा भी मांगी गई है. सहायक प्रबंधक का कहना है कि पाइप लाइन में तेल है, ज्वलनशील होने के चलते इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तेल चोरों के खिलाफ जहां मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं टैंकर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.