हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: शख्स ने दी हत्या के प्रयास की झूठी शिकायत, हुआ गिरफ्तार

आरोपी के बयान पर पुलिस ने हत्या के मामले को दर्ज भी कर लिया था, लेकिन जांच में आरोपी की शिकायत झूठी निकली.

person-arested-due-to-given-false-complaint-of-attempt-to-murder-to-kharkhauda-police
खरखौदा में शख्स ने दी हत्या के प्रयास की झूठी शिकायत

By

Published : Jan 5, 2021, 7:33 PM IST

खरखौदा:थाना खरखौदा पुलिस ने एक शख्स को हत्या के प्रयास की झूठी शिकायत देने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अजय नाम के इस शख्स ने एक मनघडंत कहानी लिख कर पुलिस को शिकायत दी थी कि गौरड में रहने वाले एक शख्स ने उसे जान से मारने की कोशिश की है.

एसएचओ थाना खरखौदा बिजेन्द्र सिंह जानकारी दी कि दो जनवरी को आरोपी ने शिकायत दी थी कि उस पर एक अज्ञात शख्स ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी, इस घटना में वो तो बच गया, लेकिन शुभम नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले को दर्ज भी कर लिया, लेकिन जांच में आरोपी की शिकायत झूठी निकली.

ये भी पढ़ें-महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच

एसएचओ बिजेंद्र सिंह के मुताबिक चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर दिलावर सिंह ने अपनी टीम के साथ मामले की गहनता से छानबीन की और पाया कि आरोपी अजय पुत्र अजमेर निवासी की पूरी कहानी मात्र चाल है और कुछ नहीं. फिलहाल गिरफतार आरोपी को खरखौदा पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया है. जिस पर कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details