सोनीपत: रमजान घर पर मनाने के लिए गोहाना पुलिस ने मस्जिद का दौरा कर मुस्लिम समाज के लोगों को समझाया. पुलिस ने हिदायत दी कि लॉकडाउन होने की वजह से रमजान में मस्जिद में इकट्ठे नहीं हो सकते. इसलिए घर पर रहकर ही लोग इबादत अदा करें. मस्जिद में सिर्फ दो लोगों की ही परमिशन मिली हुई है. इसको लेकर सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन के सहयोग करने की बात कही है.
गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज रमजान में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में आते हैं. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वो मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ सकते. इसलिए इनको समझाया है. सरकार की गाइडलाइन उसके हिसाब से ही काम करें. उन्होंने बताया कि अपने घर पर रहकर ही रमजान में नमाजों को अदा करें.