हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रमजान में घर पर पढ़ें नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन- गोहाना पुलिस - perform Namaz at home lockdown

गोहाना पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान में घर पर नमाज पढ़ने की हिदायत दी. पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों ने मुलाकात की.

perform Namaz at home in Ramadan due to lockdown gohana
रमजान में घर पर पढ़ें नमाज

By

Published : Apr 24, 2020, 11:18 AM IST

सोनीपत: रमजान घर पर मनाने के लिए गोहाना पुलिस ने मस्जिद का दौरा कर मुस्लिम समाज के लोगों को समझाया. पुलिस ने हिदायत दी कि लॉकडाउन होने की वजह से रमजान में मस्जिद में इकट्ठे नहीं हो सकते. इसलिए घर पर रहकर ही लोग इबादत अदा करें. मस्जिद में सिर्फ दो लोगों की ही परमिशन मिली हुई है. इसको लेकर सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन के सहयोग करने की बात कही है.

रमजान में घर पर पढ़ें नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि मुस्लिम समाज रमजान में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में आते हैं. लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से वो मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ सकते. इसलिए इनको समझाया है. सरकार की गाइडलाइन उसके हिसाब से ही काम करें. उन्होंने बताया कि अपने घर पर रहकर ही रमजान में नमाजों को अदा करें.

मस्जिद मौलाना मोमिन खान ने कहा कि हम प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और साथ मिलकर इस महामारी से निपटेंगे. गोहाना सिटी एसएचओ रमजान के महीने में मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने की बात कही है. इसका हम सहयोग करेंगे और रमजान के महीने में सभी को अपने घर पर रहकर नमाज पढ़ने की बोल दिया गया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण रुका फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले पुल का काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details