सोनीपत: हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस बरसात के मौसम के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन जलभराव की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी हर बार की तरह इस बार भी बारिश में जलभराव से लोग परेशान रहें. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दी. हालांकि विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई शुरू करवा दी. लेकिन ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई होने के बाद भी उनके वहां से गुजर रहा नाला बरिश के बाद ओवर फ्लो होने लगता है और इसके बाद सारा गंदा पानी वहां खाली पड़ी जमीन में इकठ्ठा हो जाता है. पूरे साल इस समस्या की सुध नहीं ली जाती. जनस्वास्थ्य विभाग की इस अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को झेलना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नालों की सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं.