हरियाणा

haryana

आवारा गोवंश से सब्जी मंडी में दुकानदार और ग्राहक परेशान

By

Published : Jan 31, 2020, 11:18 PM IST

गोहाना सब्जी मंडी के दुकानदार आवारा गोवंश के परेशान हैं. दुकनदारों के मुताबिक ये आवारा पशु उनका बहुत नुकसान कर रहे हैं.

troubled by stray animals
आवारा गोवंश

सोनीपत: गोहाना सब्जी मंडी में इन दिनों दुकानदार आवारा गोवंश से परेशान हैं. तकरीबन 200 से लेकर 350 तक के गोवंश गोहाना सब्जी मंडी में आवारा घूम रहे हैं. ये आवारा गोवंश दिन के वक्त तो सब्जी मंडी में घूमते हैं. रात को सड़कों पर आ जाते हैं. जिससे हादसा होने का डर लगा रहता है.

आवारा गोवंश से सब्जी मंडी में दुकानदार और ग्राहक परेशान

गोहाना सब्जी मंडी के दुकानदार भीम और रमेश ने बताया कि हम दुकान को छोड़कर थोड़ी दूर भी जाते हैं तो ये पशु सब्जी और फल को मुंह मारकर नीचे गिरा देते हैं. इनसे आने जाने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है. खड़ी हुई मोटरसाइकिल को भी नीचे गिरा देते हैं अगर कोई सामान लेकर चल रहा हो उनके ऊपर भी हमला करते हैं.

बता दें, गोहाना नगर परिषद द्वारा आवारा गोवंश के लिए नंदी शाला खोली गई थी, लेकिन वो भी फेल हो गई है. वहीं पूरे मामले में प्रशासन कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- 17 फरवरी को होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुह

ABOUT THE AUTHOR

...view details