हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: राशन डिपो पर नहीं पहुंच रहा अनाज, बीपीएल धारकों ने किया प्रदर्शन - गन्नौर वार्ड नंबर 6 और 7 सोनीपत

सोनीपत के गन्नौर में वार्ड नंबर 6 और 7 डिपो में पर्याप्त राशन नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से बीपीएल कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पाया है. नाराज लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

People performed at Gannaur
People performed at Gannaur

By

Published : Jun 5, 2020, 11:12 AM IST

गन्नौर: शहर के वार्ड नंबर 6 और 7 के डिपो में पर्याप्त अनाज नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है. जरूरतमंद लोग अनाज के लिए डिपो होल्डर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अनाज नहीं मिल रहा है.

डिपो होल्डर के मुताबिक वो जरूरत के तहत अनाज डिपो पर भिजवाने के लिए विभाग को लिख चुका है, लेकिन फिर भी अनाज डिपो पर नही पहुंच रहा है. प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ लोगों ने हाथों में राशन कार्ड लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

राशन डिपो पर नहीं पहुंच रहा अनाज

लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें इस बार एक राशन कार्ड पर 15 किलोग्राम अनाज मिलना था, लेकिन उन्हें अब तक केवल 5 किलोग्राम ही राशन मिला है. इस बार लॉकडाउन के चलते उन्हें अर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें सरकार से उम्मीद थी कि उन्हें खाने के लिए पर्याप्त अनाज डिपो से उपलब्ध हो जाएगा. लेकिन वो भी नहीं हुआ. अभी तक उन्हें केवल 5 किलोग्राम ही राशन मिला है. जिस वजह से लोगों में सरकार और प्रशासन के प्रति रोष है.

ये भी पढ़ें-सीएम की प्रदेशभर के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बाढ़ नियंत्रण कार्यों का लिया जायजा

डिपो होल्डर यशपाल का कहना है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की तरफ से उन्हें अनाज कम मिला है जिस वजह से कुछ लोगों को तो पूरा अनाज बंट गया और बाकी बचे लोग अनाज खत्म होने के कारण रह गए. डिपो में विभाग की तरफ से 49 क्विंटल अनाज पहुंचना था, जबकि उनके पास केवल 33.45 क्विंटल ही अनाज पहुंचा, जिस वजह से कुछ लोगों को तो पूरा अनाज मिल गया और बाकी लोगों को 10-10 किलोग्राम अनाज नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details