सोनीपत:गोहाना के वार्ड नंबर 23 में जन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां गीता कॉलोनी के पास पानी का वॉल टूटने के बाद घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित पानी लगातार 15 दिनों से उनके घरों में पहुंच रहा है. कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया है.
जब 15 बाद भी किसी अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो वार्ड नंबर 23 के पार्षद जगदीश राय खुद गंदा पानी लेकर विभाग के ऑफिस पहुंच गए. इस दौरान जगदीश राय ने बताया कि गीता कॉलोनी महम रोड पर पानी की वॉल लगी हुई है. ये वॉल करीब 15 दिन से टूटी पड़ी है. वो खुद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जेई, एसडीओ को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.