हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में दूषित पानी पीने को मजबूर लोग - गोहाना वार्ड नंबर 23 पानी समस्या

गोहाना के गीता कॉलोनी में करीब 15 दिनों से पीने के पानी के साथ गंदा पानी आ रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोगों दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

contaminated drinking water gohana
दूषित पानी पीने को मजबूर गीता कॉलोनी के लोग

By

Published : Feb 10, 2021, 3:25 PM IST

सोनीपत:गोहाना के वार्ड नंबर 23 में जन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां गीता कॉलोनी के पास पानी का वॉल टूटने के बाद घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दूषित पानी लगातार 15 दिनों से उनके घरों में पहुंच रहा है. कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया है.

जब 15 बाद भी किसी अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो वार्ड नंबर 23 के पार्षद जगदीश राय खुद गंदा पानी लेकर विभाग के ऑफिस पहुंच गए. इस दौरान जगदीश राय ने बताया कि गीता कॉलोनी महम रोड पर पानी की वॉल लगी हुई है. ये वॉल करीब 15 दिन से टूटी पड़ी है. वो खुद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जेई, एसडीओ को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

गोहाना: दूषित पानी पीने को मजबूर गीता कॉलोनी के लोग

ये भी पढ़िए:अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

उन्होंने का कि अगर गंदा पानी से उनके वार्ड में किसी को दिक्कत हुई या कोई बीमारी हुई तो इसकी जिम्दारी प्रशासन की होगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द परेशानी को दूर करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details