सोनीपत: बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सभी नेता अब अपनी-अपनी पार्टी के प्रचार- प्रसार में लग गए है. वहीं भैंसवाल गांव के ग्रामीणों ने कांग्रेस और बीजेपी पर वोट लेने के बाद अनदेखी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि 16 साल से भैंसवाल गांव के लोग आवली गांव में बने गुरुकुल में महिला कॉलेज बनाने की मांग कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि महिला कॉलेज बनता है तो करीब 25 गांवों को इसका फायदा होगा. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 साल ग्रामीणों को बहकाने में निकाल दिए और बीजेपी पार्टी की भी 6 साल से सरकार है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया. साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से गांव में पानी की भी बड़ी समस्या जो अभी तक दूर नहीं हुई है.