सोनीपत: देश में लगातार कोरोना वायरस कहर जारी है लेकिन फिर भी कई राज्यों से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मामले सामने आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में हरियाणा भी पीछे नहीं है. यहां भी लगातार कई जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ताजा मामला गोहाना की अनाज मंडी का है.
अनाज मंडी में लोग बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं. अनाज मंडी में जो मजदूर काम कर रहे हैं उनके मुंह पर मास्क तो लगा है लेकिन काम करते वक्त जो उचित दूरी होनी चाहिए वह नहीं है और जहां 2 से 4 मजदूर काम कर रहे हो वहां पर 10 से 15 मजदूर दिख रहे हैं. हालांकि अनाज मंडी वाइस चेयरमैन का कहना है कि काम करते वक्त थोड़ा बहुत तो सोशल डिस्टेंस नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85