सोनीपत: देशभर के लोग रोजी-रोटी की तलाश में एक-दूसरे राज्यों में पहुंचे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब कामकाज बन्द हो चुका है. ऐसे में इन प्रवासी लोगों ने अपने घरों का रुख करने में खुद की भलाई समझी है. इस दौरान लोग भूखे प्यासे ही अपने घरों से निकल पड़े. हालात के कारण इन मजबूर लोगों की सेवा के लिए समाजसेवी हर सम्भव मदद के लिए जुटे हुए हैं.
हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के लोग देश सेवा से कभी भी पीछे नहीं हटते है. आज जब दूसरे राज्यों के प्रवासी लोग लॉकडाउन के चलते अपने परिवारों के साथ सड़कों पर पलायन करते नजर आए तो आसपास के ग्रामीणों से जो भी संभव हुआ वही किया. कोई पैकेट में तो कोई पॉलीथीन में खाने-पीने की सहेजे लोग सड़कों पर अपने इन मजदूरों को बांटते नजर आए.