सोनीपत: जिले के मातड गांव में लोगों को बीपीएल कार्ड होने के बाद भी राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीण लोगों ने शनिवार को एसडीएम आशीष और राशन डिपो से सरकार की योजना के अंतर्गत राशन दिलवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के बीपीएल कार्ड बने हुए हैं उन लोगों को भी समय पर राशन नहीं मिल रहा है.
जब कार्ड धारक राशन लेने जाते है, तो डिपो संचालक उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. एसडीएम ने एएफएसओ को ग्रामीणों की जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. मूर्ति ने बताया की लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन की वजह से परेशानी नहीं हो, इसलिए राशन डिपो पर गेहूं, सरसों का तेल, चीनी, दाल और चावल आदि भेजा है. उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को ये राशन फ्री देना है.