हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, डिपो संचालक पर लगाए आरोप - gohana matand ration problem

गोहाना के मातड गांव में ग्रामीण लोग राशन नहीं मिलने से परेशान है. लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम को दी है. लोगों का कहना है कि राशन डिपो संचालक बदतमीजी से बात करता है और राशन भी नहीं देता है. एसडीएम ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.

people facing problem to get ration in gohana
people facing problem to get ration in gohana

By

Published : May 30, 2020, 10:33 PM IST

सोनीपत: जिले के मातड गांव में लोगों को बीपीएल कार्ड होने के बाद भी राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीण लोगों ने शनिवार को एसडीएम आशीष और राशन डिपो से सरकार की योजना के अंतर्गत राशन दिलवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के बीपीएल कार्ड बने हुए हैं उन लोगों को भी समय पर राशन नहीं मिल रहा है.

गोहाना में राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान, देखें वीडियो

जब कार्ड धारक राशन लेने जाते है, तो डिपो संचालक उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. एसडीएम ने एएफएसओ को ग्रामीणों की जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. मूर्ति ने बताया की लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन की वजह से परेशानी नहीं हो, इसलिए राशन डिपो पर गेहूं, सरसों का तेल, चीनी, दाल और चावल आदि भेजा है. उन्होंने बताया कि बीपीएल कार्ड धारकों को ये राशन फ्री देना है.

जब कार्ड धारक राशन लेने के लिए राशन डिपो पर गए, तो डिपो संचालक ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. लोगों ने बताया कि डिपो संचालक धमकी भी देने लगता है. ग्रामीणों ने बताया कि डिपो संचालक 6 व्यक्तियों के राशन कार्ड पर 3 व्यक्तियों का राशन देता है. लोगों ने इसकी शिकायत एसडीम को दी है.

एसडीम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग एफएसओ से फोन पर बात हो गई है. जल्द ही मातन गांव के ग्रामीणों को सही तरीके से अनाज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details