सोनीपत: उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ों में भी बर्फबारी की वजह से अब मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. गोहाना की बात करें तो लगातार तीन दिन से ठंड बढ़ती जा रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
वहीं इस बढ़ती ठंड से गेहूं की फसल को भी इसका फायदा होगा और अन्य फसलों में पढ़ रहे कोहरे के कारण नुकसान उठाना पड़ेगा. गोहाना में मौजूदा तापमान की बात करें तो 8 डिग्री से नीचे ही तापमान हो रहा है. सतवीर सिंह ने बताया कि पिछले 10-12 दिनों से लगातार ठंड बढ़ रही है जिसके कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गोहाना में बढ़ती सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे लोग उन्होंने बताया कि बचने के लिए उन्होंने कई गर्म कपड़ाे पहने है. अगर 2 दिन की बात करी जाए तो ठंड ज्यादा पड़ रही है पाला पड़ने की वजह से ठंड बढ़ी है. गेहूं की फसल में इससे फायदा मिलेगा और जो और अन्य फसल हैं उनको नुकसान उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- फ्रॉड कॉल फिशिंग: गोहाना में दो लोगों से हुई 1.20 लाख रुपये की ठगी
बता दें कि प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ ठंड के कारण जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं. तो वहीं कुछ लोगों को मजबूरन घर से निकलना पड़ रहा है. सड़क किनारे आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे वाहन चालकों की माने तो कोहरे में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. हमेशा इंडिकेटर जलाकर धीमी गति से चलना पड़ रहा है. जिसकी वजह से काम में देरी हो रही है.