सोनीपत:गन्नौर में हैकर फेसबुक आईडी हैक कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हैकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों और पत्रकारों की भी आईडी हैक करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हैकर फेसबुक आईडी हैक कर उनके परिचित लोगों से मुसीबत में होने की बात कह कर रुपयों की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों एक पुलिस कर्मचारी की फेसबुक आईडी हैक करके उसके परिचित लोगों से फेसबुक मैसेंजर से मैसेज भेजकर रुपए की मांग की गई.
बताया जा रहा है कि हैकर अब तक काफी लोगों से 10 से 20 हजार रुपयों की मांग कर चुके हैं. ठग फेसबुक पर मैसेज भेजकर मुसीबत में होने की बात कह पैसे भेजने की अपील करते हैं. इस दौरान कुछ लोग उनका आसानी से शिकार हो जाते है. वहीं कुछ लोग अपनी समझदारी के चलते इस धोखाधड़ी से बच जाते हैं.
दलबीर राठी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी आईडी हैक हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने आईडी को बंद कर दिया था. अब एक बार फिर उनकी आईडी हैक कर ली गई है और लोगों से उनके नाम पर रुपयों की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जानकारों से आइडी हैक होने की बात का पता चला है. उन्होंने बताया कि हैकर ने कई लोगों के पास मैसेज भेजकर पैसों की मांग की थी.
ये भी पढ़िए:अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा- दुष्यंत
वहीं गन्नौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि अगर आपका कोई फेसबुक फ्रेंड आपको फेसबुक मैसेज भेजकर पैसों की मांग करता है. तो समझ लेना चाहिए कि पैसा आपका फ्रेंड नहीं बल्कि कोई ठग मांग रहा है. उन्होंने बताया कि सावधानी बरते और पैसे ट्रांसफर करने से पहले फोन पर बात जरूर कर लें. उन्होंने कहा कि ठग अब नए तरीके अपना रहे हैं.