सोनीपत:खरखौदा में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पटवारी एसोसिएशन ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है. खरखौदा पटवारी एसोसिएशन महासचिव सन्नी दहिया ने इस अवसर पर कहा कि जिस शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्होंने नियुक्ति पाई है.
उसी शैक्षणिक योग्यता पर दूसरे विभागों में नियुक्त अन्य कर्मियों का वेतन उनके वेतन से कहीं ज्यादा है. जबकि पटवारियों का काम उनके कहीं अधिक बारीकी एवं सरकार की योजनाओं से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि पटवारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जबकि दूसरों विभागों की अपेक्षा पटवारी अधिक चुनौतीपूर्वक जोखिम भरे व तकनीकी कार्य करते हैं. फिर भी उनका वेतन विभिन्न विभागों में लगे मंडी सुपरवाइजर, गोदाम कीपर, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, एक्साईज सुपरवाईजर, टैक्सेशन इंस्पेक्टर, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर व टीजीटी उनसे कहीं अधिक वेतन पा रहे हैं. जो पटवारियों के साथ अन्याय हो रहा है.
उनकी मांग है कि उनका वेतन भी उनकी शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक किया जाना चाहिए. विधायक जयवीर सिंह का कहना है कि पटवारियों की वेतन संबंधित मांग को हर स्तर पर उठाने का काम किया जाएगा, ताकि वेतन संबंधित विसंगतियों को दूर कर उन्हें समान वेतन मिल सके.
ये भी पढ़ें-पलवल: अमृत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य में लगे घोटाले के आरोप