सोनीपत: बस और ट्रेनों के बंद होने के कारण काम-काज के सिलसिले में घरों से बाहर रह रहे लोगों को अब अपने घरों तक जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग किसी तरह से इंतजाम करके अपने घरों तक पहुंच रहे हैं.
रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सोमवार से काम-काज सामान्य हो जाएगा, लेकिन सोनीपत जिले सहित प्रदेश के सात शहरों में लॉकडाउन के निर्देश जारी कर दिए गए. ऐसे में 9 दिनों तक कारखाने बंद होने के चलते लोग अपने घरों का रुख कर रहे हैं, ताकि वे इन दिनों में अपने परिवार के साथ रह सकें. लेकिन रेल और बस सेवाएं बन्द होने के चलते लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी है.