पंचकूला:सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने गश्त के दौरान 20 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम सेक्टर 12,14,20 और 21 में गश्त पर थी, तभी अचानक सेक्टर 20 की तरफ से एक कार पुलिस को अपनी ओर आती दिखाई दी. पुलिस को देखकर कार सवार ने कार वापस मोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस को कार चालक पर शक हुआ.
क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि जैसे ही गाड़ी चालक ने पुलिस की गाड़ी को सामने देखा तो वो अपनी गाड़ी को वापस मोड़ने लगा, लेकिन क्राइम ब्रांच पुलिस के कर्मचारियों ने आरोपी गाड़ी चालक को पकड़ लिया और फिर उसकी तलाशी ली. पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम हेरोईन बरामद की है.