सोनीपत:गोहाना अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल से ज्यादा है. पीआर धान की सरकारी खरीद की बात की जाए तो इस साल पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा खरीद गोहाना अनाज मंडी में की गई है. दूसरे जिलों से भी किसान यहां पर धान की फसल के भाव अच्छा होने के कारण लगातार लेकर पहुंच रहे थे. पिछली 15 तारीख को सरकारी खरीद बंद हो चुकी है. टोटल अराइवल की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा अबकी बार पीआर धान की खरीद गोहाना अनाज मंडी में की गई है.
गोहाना अनाज मंडी के अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल हमारे पास 10 लाख क्विंटल धान की खरीद की गई थी, लेकिन इस साल 15 लाख 63 हजार क्विंटल पीआर धान की खरीद हो चुकी है. जो पिछले साल से ज्यादा खरीद अबकी बार हुई है. अबकी बार धान की फसल की अराइवल ज्यादा थी. उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद अब बंद हो चुकी है. जिसकी 15 नवंबर लास्ट डेट थी.