सोनीपत:गोहाना नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो चुका है. इसे लेकर गोहाना के कार्यवाहक एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने एनएचआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बीते रोज निरीक्षण किया था, जिसके बाद अब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश कर रही है. सरकार की ओर से हर सीएचसी केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए घोषणा की थी. उसी के तहत ये काम शुरू किया गया है.
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि हमें प्रशासन की ओर से आदेश प्राप्त हुए थे कि नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है. हमें जगह निश्चित करने के लिए आदेश दिए गए थे. हमने बीते रोज जगह निश्चित कर दी थी, जिसके बाद अब यहां काम शुरू हो चुका है.