सोनीपत: देश और प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार पैर पसार रही है और सबसे ज्यादा और बड़ी जिम्मेदारी डॉक्टरो के कंधे पर है, लेकिन हरियाणा में आज सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के (Haryana Civil Medical Association) आह्वान पर सोनीपत नागरिक अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं. फिलहाल जिले में सभी ओपीडी सेवाएं फिलहाल बंद है. जिस वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए सोनीपत जिले को जॉन-A में शामिल किया गया है और इसी के तहत लगातार सोनीपत जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहीं आज सोनीपत में सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर गए हुए डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं कर रही है. इस वजह से सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं.
डॉक्टरों तीन प्रमुख मांग- हड़ताल पर गए डॉक्टरों की पहली मांग है कि सरकार एसएमओ की सीधी भर्ती न करें. वहीं दूसरी मांग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की अलग कैडर बनाना है. तीसरी मांग है कि एसएमओ की सीधी भर्ती ना की जाए, जिन डॉक्टर्स को 10-15 साल का अनुभव है उन्हें एसएमओ बनाया जाए.