सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन से पहले ही बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का बड़ा बयान सामने आया है. बरोदा पहुंचे ओपी धनखड़ ने साफ शब्दों में ये कहा है कि इस सीट पर बीजेपी का ही स्वाभाविक हक है और भारतीय जनता पार्टी ही यहां से चुनाव लड़ेगी.
इससे पहले सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक भी ये बात कह चुके हैं कि उनकी पार्टी का ही उम्मीदवार बरोदा से उप चुनाव लड़ेगा और गठबंधन उन्हें समर्थन देगा. उल्लेखनीय है कि अभी तक बीजेपी और जेजेपी के नेता ये बात कहते दिखे हैं कि बरोदा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, लेकिन बीजेपी के कई नेताओं की राय इस पर अलग दिखाई पड़ती है.
वहीं बात करें जेजेपी नेता अजय चौटाला की तो उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी और जेजेपी के नेता आपस में बैठक कर ये फाइनल करेंगे कि इस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. उधर दिग्विजय चौटाला के उम्मीदवार होने पर भी कयास लगाए जा रहे थे. जिसपर खुद दिग्विजय चौटाला ने ही प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वो बरोदा सीट से वो चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.