हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी ही उप चुनाव लड़ेगी- ओपी धनखड़ - op dhankar baroda

बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.

op dhankar said that bjp will contest election on baroda assembly seat
op dhankar said that bjp will contest election on baroda assembly seat

By

Published : Jul 16, 2020, 7:30 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन से पहले ही बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ का बड़ा बयान सामने आया है. बरोदा पहुंचे ओपी धनखड़ ने साफ शब्दों में ये कहा है कि इस सीट पर बीजेपी का ही स्वाभाविक हक है और भारतीय जनता पार्टी ही यहां से चुनाव लड़ेगी.

इससे पहले सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक भी ये बात कह चुके हैं कि उनकी पार्टी का ही उम्मीदवार बरोदा से उप चुनाव लड़ेगा और गठबंधन उन्हें समर्थन देगा. उल्लेखनीय है कि अभी तक बीजेपी और जेजेपी के नेता ये बात कहते दिखे हैं कि बरोदा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, लेकिन बीजेपी के कई नेताओं की राय इस पर अलग दिखाई पड़ती है.

बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी ही उप चुनाव लड़ेगी- ओपी धनखड़

वहीं बात करें जेजेपी नेता अजय चौटाला की तो उन्होंने साफ कहा है कि बीजेपी और जेजेपी के नेता आपस में बैठक कर ये फाइनल करेंगे कि इस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा. उधर दिग्विजय चौटाला के उम्मीदवार होने पर भी कयास लगाए जा रहे थे. जिसपर खुद दिग्विजय चौटाला ने ही प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वो बरोदा सीट से वो चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम खट्टर को ओपी चौटाला ने बरोदा से चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने बरोदा विधानसभा सीट को अपने कब्जे में लेने के लिए राजनीतिक कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं. बीजेपी नेता लगातार बरोदा विधानसभा के गांवों में दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बरोदा के 5-7 गांवों का दौरा करने पहुंचे.

ओपी धनखड़ बरोदा से भैंसवाल गांव में पहुंचे. इससे पहले उन्होंने 3-4 गांवों में आम लोगों के घर जाकर चाय पी और बरोदा उप चुनाव को लेकर चर्चा की. इस दौरान ओपी धनखड़ ने उनकी पार्टी को वोट देने की अपील भी की.

गांव भैंसवाल में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ आम जनता से मिलने के लिए पहुंचे थे इससे पहले वह तीन से चार गांव आम जनता के घर जाकर चाय बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव पर आम जनता से चर्चा की और बीजेपी को आने वाले उप चुनाव में वोट देने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details