हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी में दलित नेताओं की अनदेखी की जा रही है- धनखड़

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में दलित नेताओं की अनदेखी की जा रही है.

op Dhankar said Dalit leaders are ignored in Congress party
op Dhankar said Dalit leaders are ignored in Congress party

By

Published : Aug 24, 2020, 8:35 PM IST

सोनीपत:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दलित नेताओं की अनदेखी की जा रही है. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का उदाहरण दिया.

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एक दलित की बेटी को राज्यसभा जाना था उसकी राज्यसभा सीट जिद्द करके छीन ली गई, विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा के साथ तालमेल ही नहीं है.

धनखड़ बोले- कांग्रेस पार्टी में दलित नेताओं की अनदेखी की जा रही है

उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी एक दलित परिवार का बेटा कांग्रेस में अध्यक्ष बन के आया था. उसकी कार्यकारणी गठित करने में संकट खड़े किए गए. कार्यकारणी के संचालन और उसके आगे चलने में संकट उत्पन्न किए गए.

उन्होंने कहा कि आखिरकार तंवर को कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बाहर जाना पड़ा और ऐसे की संकट अब दलित की बेटी सैलजा के सामने उत्पन्न किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में नेताओं में तालमेल है और कांग्रेस पार्टी में झगड़े ही झगड़े हैं.

आपको बता दें कि ओमप्रकाश धनखड़ बरोदा उपचुनाव के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. वो बरोदा हलके के गांवों का दौरा कर जनता को बीजेपी के पक्ष में करने में जुटे हैं. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया.

ये भी पढ़ें- झज्जर में बदमाशों का आतंक, युवक की हत्या करने के बाद लूटी कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details