सोनीपत:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दलित नेताओं की अनदेखी की जा रही है. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का उदाहरण दिया.
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एक दलित की बेटी को राज्यसभा जाना था उसकी राज्यसभा सीट जिद्द करके छीन ली गई, विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा के साथ तालमेल ही नहीं है.
उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले भी एक दलित परिवार का बेटा कांग्रेस में अध्यक्ष बन के आया था. उसकी कार्यकारणी गठित करने में संकट खड़े किए गए. कार्यकारणी के संचालन और उसके आगे चलने में संकट उत्पन्न किए गए.