हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लड़कियों की शादी की उम्र पर बोले ओपी चौटाला, 'त्रिया तेरह मर्द अठारह, 13 साल की लड़की मानी जाती है बालिग' - op chautala comment on girls age issue

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला रविवार को सोनीपत पहुंचे. जहां ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने HPSC भर्ती घोटाले को लेकर बीजेपी सरकार को लुटेरों की सरकार बताया है. साथ ही उन्होंने लड़कियों की उम्र 21 वर्ष किए जाने पर भी बयान दिया.

op chautala comment on girls age issue
op chautala comment on girls age issue

By

Published : Dec 19, 2021, 7:33 PM IST

सोनीपत: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने HPSC भर्ती घोटाले को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. ओपी चौटाला ने बीजेपी को लुटेरों की सरकार बताया है. साथ ही सरकार से अभी तक रोजगार दिए हुए युवाओं का ब्यौरा मांगा है. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि हमें तो नौकरी देने पर जेल भेज दिया गया था और अब घोटाले करके खर्ची की बात की जा रही है. चौटाला ने कहा कि बीजेपी राज में युवाओं को रोजगार देने की जगह युवाओं का रोजगार छीन लिया गया है.

वहीं शादी के लिए लड़कियों की उम्र 21 वर्ष किए जाने पर (op chautala comment on girls age issue) ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि एक कहावत है 'त्रिया तेरह मर्द अठारह'. ओमप्रकाश चौटाला ने कानून पर सवाल उठाते कहा कि हमारे यहां लड़की 13 साल की बालिग और लड़का 18 साल का बालिग माना जाता है. साथ ही चौटाला ने कहा कि इस सरकार को कोई काम तो आता नहीं है और दूसरी बातें करते रहते हैं.

लड़कियों की शादी की उम्र पर बोले ओपी चौटाला, 'त्रिया तेरह मर्द अठारह, 13 साल की लड़की मानी जाती है बालिग'

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- 'BJP करती है किसानों के हित की बात'

ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि 2005 में हमारी सरकार जाने के बाद कांग्रेस सरकार ने हमारे ऊपर गलत तरीके से नौकरी देने का आरोप लगाया था, लेकिन जिन लोगों की हमने नौकरी लगाई, उनका तो प्रमोशन हो गया और हमें साढ़े 10 साल की सजा काटनी पड़ी. उन्होंने कहा कि आज सरकार बगैर खर्ची और पर्ची की बात कह रही है, लेकिन सरकार इस बात का भी ब्यौरा दे कि 7 सालों में कितने युवाओं को रोजगार दिया है.

ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद लगातार उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि सरकार से सभी वर्ग दुखी हैं. 36 बिरादरी इस सरकार से परेशान हो चुकी हैं और इसी एकता का सबूत है कि आंदोलन में 36 बिरादरी का समर्थन मिला और आंदोलन सफल रहा. बता दें कि ओपी चौटाला सोनीपत में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details