सोनीपत:बरोदा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला बरोदा विधानसभा पहुंचे और इनेलो प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. साथ ही उन्होंने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सिकंदरपुर माजरा गांव में सभा को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि अगर बरोदा से इंडियन नेशनल लोकदल के कैंडिडेट की जीत होती है तो आने वाले समय में गठबंधन सरकार गिर जाएगी और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे.
'बरोदा उपचुनाव के बाद गिर जाएगी गठबंधन सरकार' उन्होंने कहा कि आज कर्मचारी, मजदूर और आम जनता सरकार से तंग आ चुकी है, इसीलिए बरोदा उपचुनाव में जनता को मौका मिला है कि गठबंधन के सरकार के खिलाफ अपना वोट इंडियन नेशनल लोकदल को डाले.
ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है
बता दें कि, बरोदा में 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. बरोदा में 1 लाख 80 हजार 110 मतदाता हैं, जिसमें से 97,500 जाट होता है वहीं 23,500 ब्राह्मण वोट हैं और अन्य वोटर अन्य जातियों से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को बनाया है, वो ब्राह्मण हैं और कांग्रेस-इनेलो ने जाट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.