सोनीपत:गोहाना में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले महिला से फेसबुक के जरिए ठगी का मामला सामने आया था. अब अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर संदीप नरवाल के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने का मामला गोहाना सिटी थाना में दर्ज हुआ है.
कबड्डी खिलाड़ी से करीब 1 लाख की ठगी की गई है. गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि संदीप नरवाल का अकाउंट गोहाना के येस बैंक में है. संदीप नरवाल ने शिकायत दी है कि उन्होंने अपना एटीएम काम के लिए अपने एक परचित को दिया था, लेकिन इस दौरान किसी ने एटीएम का क्लोन बनाया और अकाउंट से 1 लाख रुपये निकाल लिए.