हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 19, 2020, 7:05 PM IST

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, अकाउंट से निकले 1 लाख रुपये

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर संदीप नरवाल साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. उनके अकाउंट से एटीएम क्लोन कर करीब 1 लाख रुपये निकाले गए हैं.

sandeep narwal online fraud
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार

सोनीपत:गोहाना में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले महिला से फेसबुक के जरिए ठगी का मामला सामने आया था. अब अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर संदीप नरवाल के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने का मामला गोहाना सिटी थाना में दर्ज हुआ है.

कबड्डी खिलाड़ी से करीब 1 लाख की ठगी की गई है. गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि संदीप नरवाल का अकाउंट गोहाना के येस बैंक में है. संदीप नरवाल ने शिकायत दी है कि उन्होंने अपना एटीएम काम के लिए अपने एक परचित को दिया था, लेकिन इस दौरान किसी ने एटीएम का क्लोन बनाया और अकाउंट से 1 लाख रुपये निकाल लिए.

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार

ये भी पढ़िए:सोनीपत: फेसबुक पर गाड़ी खरीदने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि संदीप के अंकाउंट से 5 से 6 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ये 1 लाख रुपये निकाले गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बैंक से संबंधित अधिकारी से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details