हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में युवक से ऑनलाइन ठगी, शातिरों ने खाते से निकाले 70 हजार रुपये - गन्नौर ऑनलाइन ठगी मामला

गन्नौर में एक युवक से 70 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दे दी है.

online fraud of 70 thousand rupees with man in gannaur
online fraud of 70 thousand rupees with man in gannaur

By

Published : Jun 9, 2020, 8:32 PM IST

सोनीपत: गन्नौर से एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. गन्नौर में एक युवक के ऑनलाइन ठगों ने बैंक के खाते से 70 हजार रुपये निकाले. मामला रेहडा बस्ती का है, जहां एक युवक के खाते से शातिर ऑनलइन ठगों ने 70 हजार रुपये की चपत लगा दी.

पीड़ित का कहना है कि जिस समय उसके खाते से रुपये निकले गए थे, उस समय उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही था और न ही उसने खाते से कोई लेन देन किया था. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस में दी है. शिकायत में शौकीन ने बताया कि उसका खाता एक्सिस बैंक में है. गत शनिवार को उसके खाते से अचानक 70 हजार रुपये निकाल लिए गए थे.

उसने तुरंत बैंक में संपर्क किया, तो उसे पता चला कि उसके खाते से पैसे निकल चुके हैं. इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला. इस पर उसने तुरंत थाना गन्नौर पुलिस को मामले से अवगत करवाया. थाना गन्नौर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जांच अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश का कहना है कि पुलिस फिलहाल यह पता कर रही है कि रुपये कहां से निकाले गए हैं? उसका पता लगाकर ठगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी जानें-नूंह में पुलिस सख्त, बिना मास्क पहने लोगों के काटे जा रहे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details