सोनीपत: गन्नौर से एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. गन्नौर में एक युवक के ऑनलाइन ठगों ने बैंक के खाते से 70 हजार रुपये निकाले. मामला रेहडा बस्ती का है, जहां एक युवक के खाते से शातिर ऑनलइन ठगों ने 70 हजार रुपये की चपत लगा दी.
पीड़ित का कहना है कि जिस समय उसके खाते से रुपये निकले गए थे, उस समय उसका एटीएम कार्ड उसके पास ही था और न ही उसने खाते से कोई लेन देन किया था. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस में दी है. शिकायत में शौकीन ने बताया कि उसका खाता एक्सिस बैंक में है. गत शनिवार को उसके खाते से अचानक 70 हजार रुपये निकाल लिए गए थे.