सोनीपत: लॉकडाउन होने के बाद छात्रों की पढ़ाई में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. अगर बात करें तो बीपीएस महिला मेडिकल छात्रों की, तो अब उनकी ऑनलाइन पढ़ाई कराने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है.
बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में रोहतक से मेडिकल डॉक्टर टीम ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर आई है. अब एमबीबीएस मेडिकल छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जाएगी.
बीपीएस मेडिकल कॉलेज में होगी ऑनलाइन क्लासेज, देखें वीडियो इसके लिए डॉक्टर लगातार किस सॉफ्टवेयर में छात्रों को पढ़ने में आसानी रहेगी, इसके लिए ऑनलाइन क्लास से सभी मेडिकल छात्रों की पढ़ाई कराई जा सके और छात्र घर पर बैठकर कर सके इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
गोहाना बीपीएस मेडिकल डायरेक्टर कॉलेज डायरेक्टर रेनू गर्ग ने बताया कि बीपीएस मेडिकल डॉक्टर की टीम रोहतक डॉक्टरों से ट्रेनिंग लेकर आई है. किस तरह से ऑनलाइन छात्रों की पढ़ाई कराई जा सके इसके लिए कौन सा एप अच्छे तरीके से काम कर रहा है और अच्छा एप इनसे अच्छा भी काम कर सकता है.