सोनीपत:सोमवार देर रात आहुलाना-चुलकाना रोड पर एक कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार पेड़ से जा टकराई. जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आहुलाना गांव के सरपंच ने कार चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में भर्ती करवाया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पानीपत के गांव सिवाह निवासी बिजेंद्र के रूप में हुई है.