सोनीपत: खरखौदा में मंगलवार रात करीब 9 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि खरखौदा के रोहणा गांव से तीन व्यक्ति अपने टायर शो रूम को चेक करने इनोवा कार से गए. जिसमें शोरूम मालिक महताब पुत्र दिलबाग, नितेश पुत्र महेंद्र और सागर पुत्र जगदीश उर्फ जग्गी थे. जिसमें नितेश गाड़ी चला रहा था.
जब सभी खरखौदा गोपालपुर रोड पहुंचे. तभी महताब ने नितेश से कहा कि तुम गाड़ी गलत तरीके से चला रहे हो. गाड़ी की रफ्तार कम करो या फिर मुझे यहीं उतार दो. जिसके बाद नितेश ने महताब को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी को तेज रफ्तार से चला कर मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही एक बिजली के खंभे को टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों सवार बुरी तहर घायल हो गए.