हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल - सोनीपत के खरखौदा में सड़क दूर्घटना

खरखौदा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम सागर है और वह खरखौदा के रोहणा गांव का रहने वाला है.

one person killed in a road accident in kharkhoda sonipat
खरखौदा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Mar 25, 2020, 7:44 AM IST

सोनीपत: खरखौदा में मंगलवार रात करीब 9 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि खरखौदा के रोहणा गांव से तीन व्यक्ति अपने टायर शो रूम को चेक करने इनोवा कार से गए. जिसमें शोरूम मालिक महताब पुत्र दिलबाग, नितेश पुत्र महेंद्र और सागर पुत्र जगदीश उर्फ जग्गी थे. जिसमें नितेश गाड़ी चला रहा था.

जब सभी खरखौदा गोपालपुर रोड पहुंचे. तभी महताब ने नितेश से कहा कि तुम गाड़ी गलत तरीके से चला रहे हो. गाड़ी की रफ्तार कम करो या फिर मुझे यहीं उतार दो. जिसके बाद नितेश ने महताब को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी को तेज रफ्तार से चला कर मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही एक बिजली के खंभे को टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों सवार बुरी तहर घायल हो गए.

खरखौदा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

जिसके बाद लोगों ने दोनों को खरखौदा सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया और नीतेश को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

इस संबंध में खरखौदा थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने कहा कि इनोवा गाड़ी को तेज रफ्तार और गलत तरीके से चलाया जा रहा था. जिसके चलते यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि मेहताब के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details