हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हार्ट अटैक के बाद इलाज कराकर लौट रहे थे घर, रास्ते में कैंटर की टक्कर से हुई मौत - गोहाना सड़क हादसा

सोनीपत के गोहाना जिले में बाइक पर सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत (gohana road accident death) हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

gohana road accident death
gohana road accident death

By

Published : Nov 5, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 4:00 PM IST

सोनीपत:मौत किस रूप में आ जाए किसको क्या पता. मौत से बचने के लिए कई बार इंसान दूर भागता है, लेकिन मौत कोई ना कोई बहाना बनाकर जरूर आती है. ऐसा ही कुछ हुआ है गोहाना के गांव खेड़ी दमकन निवासी मृतक इंद्र कुमार के साथ. इंद्र कुमार को हृदय में दर्द के चलते उनके बेटे इलाज कराने के लिए गोहाना अस्पताल में लेकर गए.

इलाज कराने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर वापस जाने लगे तो तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें इंद्र कुमार की मौत हो गई और उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जो अभी महिला मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि इंद्र कुमार को गुरुवार देर शाम हृदय में दर्द होने की शिकायत हुई थी.

हार्ट अटैक के बाद अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे थे घर, रास्ते में हुई मौत

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ा हादसा: पेड़ से टकराकर कार खदानों में गिरी, 5 लोगों की मौत

उनके दोनों बेटे इलाज कराने के लिए उनको गोहाना सिविल हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे. इलाज कराने के बाद देर शाम जब वह अपने गांव खेड़ी दमकन के लिए जाने लगे तो सोनीपत मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने तीनों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही इंद्र कुमार की मौत हो गई. वहीं उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को कैंटर चालक के खिलाफ शिकायत दे दी है.

Last Updated : Nov 5, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details