हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज, टेंपो से करता था सामान की सप्लाई - corona patient gohana sonipat

गोहाना में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इस मरीज के मिलने से गोहाना में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या की 5 हो गई है, जबकि 3 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

one new corona positive patient found in gohana sonipat
गोहाना नागरिक अस्पताल

By

Published : May 30, 2020, 8:40 PM IST

सोनीपत:लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद से कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सोनीपत से हैं. सोनीपत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को सोनीपत की गोहाना विधानसभा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.

कोरोना संक्रमित ड्राइवर

इस नए मरीज के मिलने से गोहाना में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 5 हो गई है. वहीं तीन मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है, वो गांव गढ़ी उजाले खां का रहना वाला है और ड्राइविंग का काम करता है. लॉकडाउन में गाड़ी से इधर से उधर सामान की सप्लाई टेंपो से कर रहा था.

गोहाना के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि गोहाना के गांव गढ़ी उजाले खा में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. संक्रमित युवक के पिता का कहना है कि ये युवक टेंपो चलाकर सामान की सप्लाई इधर से उधर करता है. जिसकी तबीयत खराब होने पर सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भेजे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें:-तपती गर्मी में बढ़ी पानी की किल्लत, लॉकडाउन में टैंकरों की मुनाफाखोरी जारी

स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए परिवार के 9 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए महिला मेडिकल खानपुर भेजे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव के लोगों की स्क्रीनिंग शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. साथ ही वहां पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. जिससे कि आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details