सोनीपत:सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं किसानों की मौत का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. मृतक किसान मंगल सिंह पंजाब का रहने वाला था और 12 फरवरी को सिंघु बॉर्डर पर आया था. ये लंगर में खाना बनाने का काम करता था.
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत ये भी पढ़ें:टिकरी बॉर्डर से लौट रहे किसानों का ट्रैक्टर हादसे का शिकार, 2 की मौत
साथी किसान ने बताया कि वो 12 फरवरी को आंदोलन में आया था और लंगर में खाना बनाने का काम करता था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही एंबुलेंस वहां पर आई और उसकी मौत हो गई. ये बॉर्डर पर लंगर बनाने का काम करता था.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर पर पंजाब के एक और किसान की मौत
पुलिस जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हुई है. किसान तरनतारन पंजाब का रहने वाला है और मंगल सिंह इसका नाम है. किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और परिजनों को सौंपा जाएगा.