सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने हत्या प्रयास की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफतार किया है. गिरफतार आरोपी रमेश उर्फ सोनू निवासी गोरड़ जिला सोनीपत का रहने वाला है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिते 25 सितम्बर को शोभराम पुत्र ईश्वर निवासी गोरड़ ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही सोमबीर और राजबीर पुत्र धर्मसिंह, राजेन्द्र, रमेश, देवेन्द्र, प्रसाराम और नवीन ने मेरे और मेरे भाई बिजेन्द्र को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया है.
पुलिस ने शोभराम की शिकायत पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया. थाना खरखौदा के अन्तर्गत फरमाना पुलिस चैकी में नियुक्त सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों सोमबीर और राजबीर निवासी गोरड़ को पहले ही गिरफतार कर लिया था.