सोनीपत: गोहाना के खरखोदा रोड पर कटवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई. कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक योगेश सालावास का रहने वाला था, जबकि जोली निवासी विजय घायल हो गया. उसे इलाज के लिए महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया गया है.
गांव कटवाल के पास हुआ हादसा
गोहाना सदर एसएचओ श्री भगवान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कटवाल गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर जाकर देखा तो जोली गांव से बारात रोहतक जिले के खरहर गांव में जा रही थी. मृतक योगेश गाड़ी चला रहा था और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें मौके पर योगेश की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में बैठ अन्य पांच लोग घायल हो गए.