सोनीपत: जिले में नेशनल हाईवे-44 पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट (Road Accident In Sonipat) गई. इस हादसे में कार में सवार भूपेंद्र नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मुरथल झिलमिल ढाबे के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
वहीं घायलों को भी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया. मिली जानकारी के सोनीपत के रहने वाले भूपेंद्र और उसके 5 साथी प्रदीप, राहुल, चिंटू ,नवीन और चिंटू देर रात सोनीपत नेशनल हाईवे-44 से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पांच अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.