सोनीपत:प्रदेश में साइबर अपराध के मामले लगतार बढ़ते जा रह हैं. आए दिन साइबर ठग किसी ना किसी तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते लोगों का जीना दूभर हो रखा हैं. ताजा मामला सोनीपत जिले के गोहाना (Online fraud in Gohana) से सामने आया है. जहां घर से काम कर रही युवती के मोबाइल फोन पर आए लिंक को क्लिक करते ही उसके बैंक खाते से छह बार में एक लाख तीस हजार रुपये कट गए. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
गोहाना के मेन बाजार निवासी आयुषी गुरुग्राम में सेक्टर-30 स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है. कोविड काल के चलते आयुषी इस समय वर्क फ्रॉम होम कर रही है. 31 जनवरी को वो भी अपने घर से काम कर रही थी तभी उसके मोबाइल नंबर पर एक ठग का कॉल आया. फोन करने वाले ने उससे पूछा कि क्या वह सुरेश थरेजा की बेटी है. उसके हां कहने पर फोन करने वाले ठग ने कहा कि उनके पापा के खाते में बीमा के 25 हजार रुपये आने हैं. इसके पैसे को क्लेम करने के लिए आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया है.