सोनीपत: रविवार देर रात सोनीपत रोड बाइपास पर कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 साल के शमशेर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि खरखौदा के खांडा रोड से सोनीपत रोड बाइपास पर रविवार रात एक कार आग का गोला बन गई थी. राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और खरखौदा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना रात के करीब 9 बजे की है. ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव कार में डाला और फिर उसे आग के हवाले कर दिया, क्योंकि जो शव कार से मिला है. वो कार की पिछली सीट पर था. ऐसे में कार कौन चला रहा था? और कैसे कार में आग लगी ये पता नहीं लग पाया है.