हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत बाइपास पर जलती कार में मिले शव की हुई पहचान - kharkhoda fire car

सोनीपत रोड बाइपास पर कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 साल के शमशेर के रूप में हुई है.

one died in fire in car in kharkhoda
one died in fire in car in kharkhoda

By

Published : Aug 17, 2020, 8:50 PM IST

सोनीपत: रविवार देर रात सोनीपत रोड बाइपास पर कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 साल के शमशेर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि खरखौदा के खांडा रोड से सोनीपत रोड बाइपास पर रविवार रात एक कार आग का गोला बन गई थी. राहगीरों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग और खरखौदा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना रात के करीब 9 बजे की है. ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव कार में डाला और फिर उसे आग के हवाले कर दिया, क्योंकि जो शव कार से मिला है. वो कार की पिछली सीट पर था. ऐसे में कार कौन चला रहा था? और कैसे कार में आग लगी ये पता नहीं लग पाया है.

सोनीपत बाइपास पर जलती कार में मिले शव की हुई पहचान, देखें वीडियो

इस पूरे मामले में मृतक के पिता उमेद सिंह ने खरखौदा पुलिस को शिकायत दी है कि मेरा बेटा शमशेर उम्र लगभग 40 वर्ष कानौदा बहादुरगढ़ का रहने वाला है. जिसकी अभी 7 अगस्त को दिल्ली कोर्ट में शादी हुई थी जो कि अपनी सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी से निकला था. किसी अज्ञात युवक ने बड़ी क्रूरता से मेरे बेटे को उसकी ही गाड़ी में डालकर आग के हवाले कर दिया, जिसमें शमशेर जलकर खाक हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सिरसा: 110 घंटे बाद भी सीवर में गिरे व्यक्ति का सुराग नहीं, NDRF के हाथ खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details